बड़े काम की चीज है Whatsapp Meta AI, ऐसे करें इस्तेमाल

admin
4 Min Read

गूगल पर जाने के बजाय आप सीधे मेटा एआई से कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आप व्यस्त हों और किसी को तुरंत जवाब देना हो तो मेटा एआई की मदद ले सकते हैं।

मेटा एआई लंबे टेक्स्ट और वॉइस मैसेज को को छोटे प्रारूप में उपलब्ध करा सकता है।

किसी अन्य भाषा के व्यक्ति या मित्र से वार्तालाप के लिए मेटा एआई की मदद ले सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क। वॉट्सऐप (Whatsapp) दुनिया भर में इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। वॉट्सऐप (Whatsapp) पर चैटिंग के साथ ऑडियो-वीडियो कॉलिंग (audio-video calling) के साथ ग्रुप कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं। यूजर्स एक क्लिक में ढेर सारे काम निपटा लें इसके लिए इस ऐप में मेटा ने एआई (Meta AI) टूल का भी सपोर्ट दिया है।

इसे भी जरूर पढ़ें-इंस्टाग्राम पर ऐसे बंद करें ऑनलाइन और एक्टिविटी स्टेटस, बेहद आसान है ट्रिक

एआई (Meta AI) के इस्तेमाल के लिए अब आपको किसी खास ऐप को फोन में डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। वॉट्सऐप (Whatsapp) में आप मेटा के एआई मॉडल का बखूबी प्रयोग कर सकते हैं। गूगल (Google) पर जाने के बजाय आप सीधे मेटा एआई से कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कभी किसी फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर का नाम भूल गए, तो तुरंत मेटा एआई से यह पूछ सकते हैं। यहां तक कि कुछ कठिन सवालों (difficult questions) का भी यह तुरंत जवाब उपलब्ध करा सकता है।

अगर आप व्यस्त हों और किसी को तुरंत जवाब देना भी जरूरी हो तो मेटा एआई (Meta AI) आपके लिए मददगार हो सकता है। यह आपकी जरूरत के हिसाब से संदेश तैयार कर सकता है और आवश्यकतानुसार टोन भी चेंज कर सकता है। पेशेवर जवाब पाने के लिए बस आपको अच्छे से प्रॉम्प्ट दर्ज करना होगा। मैसेज (message) को बुलेट में भी तैयार किया जा सकता है।

इसके अलावा किसी अन्य भाषा के व्यक्ति या मित्र से वार्तालाप के लिए मेटा एआई की मदद ले सकते हैं। इसका अनुवाद अपेक्षाकृत सरल और समझने योग्य होता है। क्विक ट्रांसलेशन की इस सर्विस का प्रयोग थोड़ा सतर्कता से करना चाहिए, मशीनी दिमाग से त्रुटियों की आशंका बनी रहती है। मेटा एआई लंबे टेक्स्ट और वॉइस मैसेज (voice notes) को छोटे प्रारूप में उपलब्ध करा सकता है। मेटा एआई (Meta AI) से मैसेज (message) का मेन प्वाइंट्स बनाने के लिए प्राम्प्ट दे सकते हैं। इसी तरह मेटा एआई वॉइस नोट्स (voice notes) ट्रांसक्राइब और समराइज भी कर सकता है, ताकि सहजता से सुना और समझा जा सके।

वॉट्सऐप (Whatsapp) पर मेटा एआई (Meta AI) इस्तेमाल का बेहद आसान है। इसके लिए आपको वॉट्सऐप (Whatsapp) के होम स्क्रीन पर दिख रहे नीले रिंग पर टैप करना है। इसके बाद मेटा एआई चैट विंडो (AI chat window) ओपन हो जाएगी। इसके बाद आप सिंपल टैक्स्ट लिखकर अपना कोई भी टास्क कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *