WhatsApp की तरह आप फेसबुक- इंस्टाग्राम की तरह स्टोरी में कितने भी लोगों को मेंशन कर सकते हैं।
आपकी WhatsApp स्टोरी की नोटिफिकेशन हर उस शख्स के पास जाएगी जिसे आपने स्टोरी में मेंशन किया होगा।
राइट साइड कॉर्नर पर टैग @ आइकन से होगा मेंशन।
मेटा अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नए फीचर ‘हाइलाइट्स’ पर काम कर रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। WhatsApp अब लगातार अपडेट होता जा रहा है। इंस्टाग्राम (Instagram)- फेसबुक की तरह वॉट्सऐप पर भी आप स्टोरी (WhatsApp story) शेयर करते हैं, लेकिन उसमें ग्रुप फोटो (group photo) में हर एक को मेंशन नहीं कर पाते हैं। इसकी वजह से उन सभी को स्क्रीनशॉट (screenshot) लेकर बाताना पड़ता था कि स्टोरी शेयर की है। पर अब ताजा फीचर के अनुसार आपको ये सब नहीं करना पड़ेगा, आप फेसबुक- इंस्टाग्राम (Instagram) की तरह स्टोरी में कितने भी लोगों को मेंशन कर सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें-डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में हो गया कमाल, आया दुनिया का पहला स्ट्रेचेबल डिस्प्ले
सबसे अच्छी बात ये है कि आपकी स्टोरी (WhatsApp story) की नोटिफिकेशन हर उस शख्स के पास जाएगी जिसे आपने स्टोरी में मेंशन किया होगा। तो इस लिहाज से अब यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि WhatsApp तो बिलकुल इंस्टाग्राम (Instagram)- फेसबुक की तरह ही हो गया है।
अब इसका तरीका क्या है; चलिए बताते हैं आपको। अगर आप वॉट्सऐप पर इंस्टाग्राम टैग वाला फीचर यूज करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना वॉट्सऐप ओपन करें और स्टेट्स सेक्शन में जाएं। वॉट्सऐप स्टेट्स (status) सेक्शन में जाने के बाद जो फोटो स्टेट्स पर लगाना चाहते हैं वो सलेक्ट करें, इसके बाद जहां पर कैप्शन लिखते हैं उसी के राइट साइड कॉर्नर पर आपको टैग @ आइकन दिख रहा होगा, इस पर क्लिक करें। टैग आइकन (tag icon) पर क्लिक करते ही यहां पर ये आपको बताएंगे कि ये फीचर (feature) कैसे काम करता है, क्या टर्म एंड कंडीशन है सब ध्यान से पढ़ें। इसके बाद कंटीन्यू (continue) पर क्लिक कर के आगे प्रोसीड करें। अब वॉट्सऐप के सर्चबार में वो नाम लिखें जिसे मेंशन (mention) करना चाहते हैं। आप जितने मर्जी कॉन्टैक्ट सलेक्ट कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप वॉट्सऐप (WhatsApp) पर ग्रुप्स में बार-बार आने वाली नोटिफिकेशन से परेशान हो जाते हैं तो फीचर आपके लिए मददगार साबित होगा। मेटा अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नए फीचर ‘हाइलाइट्स’ (Highlights) पर काम कर रहा है, जिसकी टेस्टिंग बीटा वर्जन (beta version) पर चल रही है।