मुंबई। दोस्तों पर बनी कई फिल्में आपने देखी होंगी लेकिन आदर्श गौरव, अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और सिद्धांत चतुवेर्दी की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ इन सब फिल्मों से कुछ हटकर है। इसका अंदाजा आप इस फिल्म का ट्रेलर (trailer) देखकर लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-अरे! उर्फी जावेद ने कपड़े छोड़ ये क्या पहन लिया, सोशल मीडिया पर मच गया तहलका
इस फिल्म का ट्रेलर (trailer) आखिरकार रिलीज हो गया है। कुछ समय पहले ही इसका गाना भी जारी किया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अर्जुन वरैन सिंह के निर्देशन में बनी ‘खो गए हम कहां’ तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित है। फिल्म में तीनों दोस्त डिजिटल वर्ल्ड (digital world) की दुनिया में खोए हुए नजर आते हैं। ‘खो गए हम कहां’ के ट्रेलर (trailer) में रोमांस के साथ खूब सारा इमोशनल ड्रामा (emotional drama) भी देखने को मिलने वाला है।
इस मुद्दे पर बेस्ड है फिल्म:
अर्जुन वरैन सिंह के निर्देशन में बनी ‘खो गए हम कहां’ तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित है। फिल्म में तीनों दोस्त डिजिटल वर्ल्ड (digital world) की दुनिया में खोए हुए नजर आते हैं। फिल्म में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अहाना की भूमिका निभाती नजर आएंगी जबकि सिद्धांत चतुवेर्दी इमाद के रोल में और आदर्श गौरव नील की भूमिका में नजर आएंगे। मुंबई के बैकग्राउंड पर बेस्ड 2:40 मिनट के ट्रेलर (trailer) में फिल्म की कहानी तीनों के बीच दोस्ती के कई पहलुओं के इर्द-गिर्द घूमती है।
ये है ट्रेलर में ख़ास :
‘खो गए हम कहां’ के ट्रेलर में सबसे पहले अनन्या पांडे (Ananya Pandey) एक फोटो क्लिक करती हुई दिखाई देती हैं। इसके बाद बैकग्राउंड साउंड से आवाज आती है कि हम सब सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया पर शो ऑफ करते हैं… तुम किसी का भी प्रोफाइल उठाकर देखो, वह सिर्फ उनकी लाइफ के बेस्ट मोमेंट्स को दिखाता है। इसके बाद सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) स्टैंडअप में सोशल मीडिया की बात करते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद ट्रेलर (trailer) में कहानी सोशल मीडिया की लाइफ से रियल लाइफ पर आ होती है और वहां कई सारे इमोशन्स देखने को मिलते हैं।