यूट्यूब प्रीमियम लाइट प्लान को भारत में कीमत करीब 75 रुपये में पेश किया जा सकता है।
इस सब्सक्रिप्शन प्लान में यूट्यूब प्रीमियम के मुकाबले में कम फीचर्स मिलेंगे।
यूट्यूब प्रीमियम प्लान चुनिंदा देशों में ही मौजूद है।
यूजर्स YouTube Music पर ऐड फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क। यूट्यूब (YouTube) की तरफ से एक सस्ता प्लान लॉन्च किया जा रहा है। यह प्लान पहले के मुकाबले आधी कीमत (price) में आएगा। इस सब्सक्रिप्शन प्लान (subscription plan) में यूट्यूब प्रीमियम (YouTube Premium) के मुकाबले में कम फीचर्स (features) मिलेंगे। रिपोर्ट की मानें, तो यूट्यूब लाइट सब्सक्रिप्शन प्लान (subscription plan) की कीमत 75 रुपये हो सकती है।
इसे भी जरूर पढ़ें-Google ने रिलीज किया Android 15, अब मिलेंगे नए फीचर्स और बेहतर सुरक्षा
यूट्यूब (YouTube) अपने प्लेटफॉर्म से ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़ना चाहते हैं। ऐसे में यूट्यूब (YouTube) की तरफ से प्रीमियम लाइट सब्सक्रिप्शन प्लान (subscription plan) लॉन्च करने की तैयारी है। इस प्लान की कीमत यू-ट्यूब प्रीमियम प्लान के मुकाबले में आधी हो सकती है। यू्ट्यूब की तरफ से इस प्लान की टेस्टिंग की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में यूट्यूब प्रीमियम लाइट प्लान (YouTube Premium Lite plan) को करीब 75 रुपये में पेश किया जा सकता है।
यूट्यूब प्रीमियम लाइट प्लान का भारतीय यूजर्स को फायदा मिलेगा या नहीं इस बारे में कोई सटीक जानकारी मौजूद नहीं है क्योंकि भारत में इसकी लांचिंग के बारे में मालूम नहीं चल पाया है। हालांकि इस समय यूट्यूब प्रीमियम प्लान कुछ देशो जैसे जर्मनी, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। इस प्लान में यूट्यूब (YouTube) म्यूजिक, बैकग्राउंड प्ले और ऑफलाइन डाउनलोड की सुविधा मिलती है। साथ ही यूजर्स प्रीमियम फीचर्स (premium features) एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही इसमें ऐड फ्री सर्विस मिलेगी। जो यूजर्स विज्ञापन नहीं देखना चाहते हैं यह प्लान उन के लिए शानदार साबित हो सकता है।
यूट्यूब प्रीमियम लाइट प्लान में यूट्यूब प्रीमियम के मुकाबले कम फीचर्स (premium features) मिलेंगे। हालांकि पहले की तरह ऐड फ्री सर्विस ऑफर की जाएगी, जिन फीचर्स में कटौती होगी, उसमें यह होगा कि म्यूजिक कंटेंट और शार्ट वीडियो में ऐड दिखाई देंगे। यूजर्स YouTube Music पर ऐड फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। साथ ही यूजर्स को लाइट सब्सक्रिप्शन प्लान (subscription plan) में ऑफलाइन डाउनलोड की सुविधा भी नहीं दी जाएगी।