5000 में मिल रहे 9 हजार वाले टॉप ब्रांड के ये शानदार हेडफोन

आप प्रीमियम हेडफोन को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।

त्योहारों के इस सीजन में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इन दिनों बम्पर सेल चल रही है।

फ्लिपकार्ट से 45 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 5,497 रुपये में खरीद सकते हैं ये हेडफोन।

ये हेडफोन अपने लॉन्च प्राइस से आधे दाम में मिल रहे हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क। ईयरबड्स (earbuds) या ईयरफोन के बजाय अगर आप हेडफोन (headphones) खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। अब आप प्रीमियम हेडफोन को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। इसमें आपको कई टॉप ब्रांड (top brands) के हेडफोन (headphones) के ऑप्शन मिल रहे हैं, जिन्हें आप यूज कर सकते हैं और म्यूजिक (music) सुनने का डिफरेंट एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें-Flipkart Diwali Sale में आधी से कम कीमत पर मिल रहा Google Pixel फोन

त्योहारों के इस सीजन (festive season) में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इन दिनों बम्पर सेल चल रही है, सेल (Flipkart sale) खत्म होने से पहले अपना फेवरेट हेडफोन (headphones) खरीदने से पहले ज़रा कुछ धांसू हेडफोन पर गौर कर लीजिये।

JBL Tune 770NC:

जेबीएल के हेडफोन (headphones) आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। सेल (Flipkart sale) में आपको सस्ते में भी मिल रहे हैं। इन हेडफोन की ओरिजनल कीमत 9,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट (Flipkart sale) में इन पर 45 प्रतिशत डिस्काउंट दिया गया है जिससे ये केवल 5,497 रुपये में खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा प्लेटफॉर्म आपको बैंक ऑफर्स भी दे रहा है, सलेक्टेड क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको कैशबैक ऑफर्स (cashback offers) मिल रहे हैं।

boAt Rockerz 450:

बोट के इन ईयरबड्स (earbuds) में आपको तीन कलर ऑप्शन मिल रहे हैं, जिसमें से आप जो पसंद करें वो खरीद सकते हैं। ये ईयरबड्स (earbuds) जिनकी कीमत 3000 रुपये है ; ये सेल में 64 प्रतिशत डिस्काउंट (discount) के साथ 1,399 रुपये में मिल रहे हैं।

जैकपॉट ऑफर! 45 के धुआंधार डिस्काउंट पर बेस्ट Sony Headphones अमेज़न सेल का  ग्राहको के लिए बड़ा तोहफा - Amazon Sale 2024 On Best Sony Headphones At Up  To 45 Percent Price

Noise TWO Headphone:

50 घंटे का प्ले टाइम ऑपर करने वाले हेडफोन (headphones) आपके लंबे सफर और डेली यूज दोनों के बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसमें आपको डुअल पेयरिंग वायरलेस सर्विस (wireless service) मिलती है। इस हेडफोन की ओरिजनल कीमत 4,999 रुपये है लेकिन आप इसे अगर अभी खरीदते हैं तो ये आपको सस्ता पड़ेगा। इसे आप केवल 1,699 रुपये में खरीद सकते हैं इस पर 66 प्रतिशत डिस्काउंट (discount) मिल रहा है।

SONY WH-CH720N:

एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आने वाले ये हेडफोन (headphones) 50 घंटे तक का प्ले टाइम ऑफर कर सकते हैं। ये हेडफोन अपने लॉन्च प्राइस (launch price) से आधे दाम में मिल रहा है। वैसे इनकी ओरिजनल कीमत 14,999 रुपये है लेकिन आप इसे 46 प्रतिशत डिस्काउंट (discount) के साथ केवल 7,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Leave a Comment