Jio की लिस्ट में एक धमाकेदार 5G प्लान आया है।
100 दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से मिल जाएगी आजादी।
जियो ग्राहकों को इस प्लान में 20GB एक्स्ट्रा डेटा दे रहा है।
इस धमाकेदार 5G प्लान की कीमत 899 रुपये है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। रिलायंस जियो (Jio) के पास अपने ग्राहकों के लिए रिचार्ज प्लान्स (recharge plans) की भरमार है। अगर आप जियो यूजर है और एक लंबी वैलिडिटी (validity) वाला प्लान तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है। हम आपको जियो (Jio) का बेस्ट 5G प्लान बताने जा रहे हैं जिससे आपको एक बार में कई महीने के लिए रिचार्ज की टेंशन से आजादी मिल जाएगी।
इसे भी जरूर पढ़ें-Jio Airtel का खत्म होगा दबदबा, Vi 5G की आ गई डेडलाइन
अब जियो (Jio) की लिस्ट में एक धमाकेदार 5G प्लान आया है। जियो ने हाल ही में लंबी वैलिडिटी वाले कई सारे रिचार्ज प्लान्स (recharge plans) अपनी लिस्ट में शामिल किए हैं। इन्हीं में से एक ऐसा रिचार्ज प्लान है जो आपको करीब 100 दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री कर देता है। इसके अलावा यह प्लान उन यूजर्स के लिए भी सबसे परफेक्ट है जिन्हें अधिक डेटा (data) चाहिए। क्योंकि जियो ग्राहकों को इस प्लान में 20GB एक्स्ट्रा डेटा दे रहा है।
Jio के जिस रिचार्ज प्लान (recharge plans) की हम बात कर रहे हैं वह कंपनी का सबसे बेस्ट 5G प्लान है। इसकी कीमत 899 रुपये है। जियो के करोड़ों ग्राहकों के लिए यह प्लान इसलिए ज्यादा किफायती साबित होता है क्योंकि इस प्लान में 90 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर (validity offer) की जाती है। मतलब इस रिचार्ज से आपको 90 दिन तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग (free calling) मिलेगी । फ्री कॉलिंग के साथ-साथ आपको 90 दिनों के लिए डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।

अधिक डेटा पैक (data pack) चाहने वालों के लिए जियो का यह रिचार्ज प्लान (recharge plans) सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसमें यूजर्स को 90 दिन के लिए 180GB डेटा दिया जाता है। वैसे तो यह ऑफर रेगुलर प्लान्स की तरह ही है लेकिन जियो (Jio) के इस 899 रुपये के प्लान में एक एडिशनल ऑफर भी जोड़कर इसे खास बना दिया गया है। इस एडिशनल ऑफर में ग्राहकों को 20GB डेटा एक्स्ट्रा दिया जाता है। यानी कि आपको पूरे पैक में कुल 200GB डेटा मिल जाता है।