एम्ब्रेन ने लॉन्च किया है एक खास पावर बैंक ‘Solar 10K’ ।
इससे मैक्सिमम एफिशियंसी पर 8.5W तक का सोलर इनपुट मिलेगा।
इसे हाइकर्स और माउंटेनियर्स के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है।
इसकी कीमत 2,799 रुपये है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड एम्ब्रेन (Ambrane) ने कंपनी का पहला सोलर पावर बैंक (Power Bank) जो कि बेहद ख़ास है; ‘Solar 10K’ लॉन्च किया है। इसमें आपको 10,000mAh की पावर मिलेगी। चार फोल्ड सोलर पैनल (foldable solar panel) के साथ इसका डिजाइन काफी यूनीक है। आप सफर के दौरान इस पावर बैंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें-दिवाली से पहले Jio ने लांच किए दो गजब के फोन, कीमत सिर्फ 1099 रु.
यह पावर बैंक (Power Bank) 22.5W फास्ट चार्जिंग आउटपुट को सपोर्ट करता है। अगर कीमत की बात करें तो Solar 10k एम्ब्रेन इंडिया (Ambrane) की वेबसाइट पर 2,799 रुपये में मिलेगा और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट पर भी इसकी यही कीमत होगी। Solar 10k पावर बैंक (Power Bank) खास तौर पर डिजाइन किए गए सोलर पैनल (foldable solar panel) का इस्तेमाल करके 5 दिनों (सूरज की रोशनी की कंडीशन के हिसाब से) में पूरी तरह से चार्ज हो सकता है। इससे मैक्सिमम एफिशियंसी पर 8.5W तक का सोलर इनपुट मिलेगा।
इसे जल्दी चार्ज करने के लिए 20W PD चार्जर का सपोर्ट भी दिया गया है। पावर बैंक के फोल्डेबल सोलर पैनल (foldable solar panel) इसे कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल बनाते हैं। फोल्डेबल सोलर पैनल की वजह से आप इसे आसानी से कहीं भी रख सकते हैं, और ले जा सकते हैं। इसके अलावा सूरज की रोशनी (sunlight) से डिवाइस (Power Bank) चार्ज करने का फायदा भी उठा सकते हैं। जब ये सोलर एनर्जी (solar energy) पर चलेगा तो बिजली की जरूरत नहीं रहेगी। इसे हाइकर्स और माउंटेनियर्स के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है।

यह मजबूत पावर बैंक आपके रोमांचक सफर में फोन-टैबलेट को चार्ज करने का साथी बनेगा। 10,000mAh की बैटरी स्मार्टफोन (smartphones), टैबलेट (tablets) और दूसरे USB टाइप-C या USB-A से चार्ज होने वाले डिवाइस को 2-3 बार तक चार्ज कर सकती है। सोलर पावर बैंक (Power Bank) में SOS सिग्नलिंग, फ्लैशलाइट फंक्शन और डिजिटल LED डिस्प्ले जैसे एक्स्ट्रा इमरजेंसी फीचर्स (extra emergency features) भी हैं, जो इसे इमरजेंसी हालात के लिए मददगार बनाते हैं। इस पावर बैंक से आप एक साथ कई डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। फिलहाल, इसकी कीमत 2,799 रुपये है। इसे खरीदने पर 180 दिन की वांरटी मिलेगी।