फ्लिपकार्ट ने सेल में मिलने वाली कुछ बेस्ट स्मार्टफोन डील्स को टीज किया है।
लॉन्च के समय इस वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये थी।
फोन 6.2 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है।
256GB मॉडल 42,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। त्योहारों के बीच Flipkart big Diwali Sale सभी ग्राहकों के लिए 21 अक्टूबर से शुरू हो रही है। प्लस मेंबर्स आज रात 12 बजे से सेल में मिल रही डील्स का लाभ उठा पाएंगे। फ्लिपकार्ट ने सेल (Flipkart sale) में मिलने वाली कुछ बेस्ट स्मार्टफोन (smartphone) डील्स को टीज किया है। अगर आप पिक्सेल फोन (Google Pixel) खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सेल में Google Pixel 8 का टॉप 256GB वेरिएंट आधी से भी कम कीमत में मिल रहा है। बता दें कि लॉन्च के समय इस (Google Pixel) वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये थी।
इसे भी जरूर पढ़ें-दिवाली से पहले Jio ने लांच किए दो गजब के फोन, कीमत सिर्फ 1099 रु.
बता दें कि Google Pixel 8 को स्टोरेज के हिसाब से दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये थी। यहां हम आपको टॉप-एंड 256GB वेरिएंट पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं। फ्लिपकार्ट ने टीज किया है कि सेल (Flipkart sale) में मिल रहे सभी ऑफर्स का लाभ लेने के बाद 256GB वेरिएंट (Hazel कलर) 36,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा।
यानी सेल (sale) में मिल रहे सभी ऑफर्स (offers) का लाभ ले लिया जाए, तो 256GB वेरिएंट को लॉन्च प्राइस से पूरे 46,500 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। यानी फ्लिपकार्ट सेल में (Google Pixel) फोन को लॉन्च प्राइस से आधी से कभी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। बता दें कि वर्तमान में फ्लिपकार्ट (Flipkart sale) पर फोन का 128GB मॉडल 39,999 रुपये में जबकि 256GB मॉडल 42,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है।

फोन 6.2 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन (Google Pixel) गूगल टेंसर T3 चिपसेट दिया गया है, जो टाइटन M2 सिक्टोरिटी चिप और स्टैंडर्ड 8GB रैम के साथ आता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें सैमसंग GN2 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में 10.5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है; जो आपके अनुभव को और भी बेहतरीन बना देगा