Google ने Pixel डिवाइसों पर इस अपडेट के फीचर्स को भी शेयर किया है।
नए ओएस में प्राइवेसी के लिए Private Space को भी शामिल किया गया है।
इसमें एक AI आधारित tool है जो थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फोन चोरी होने पर डेटा को सुरक्षित रखता है।
अब दूसरे ऐप्स देखते हुए भी वीडियो देखना संभव होगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क। Android 15 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है। Google ने Pixel डिवाइसों के लिए Android 15 को रिलीज कर दिया है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को 3 सितंबर को वैश्विक स्तर पर जारी किया गया था। Google ने Pixel डिवाइसों पर इस अपडेट के फीचर्स को भी शेयर किया है जिसमें सिक्योरिटी फीचर्स जैसे प्राइवेसी और Theft Detection Lock के विषय में जानकारी दी गई है।
इसे भी जरूर पढ़ें-दिवाली से पहले Jio ने लांच किए दो गजब के फोन, कीमत सिर्फ 1099 रु.
नए ओएस में प्राइवेसी के लिए Private Space को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा यह अपडेट Android 15 फोल्डेबल स्मार्टफोन्स (foldable phone) और डिवाइसों के लिए ऑथेंटिकेशन एवं कैमरा को भी बेहतर करने में मदद करेगा। Google ने आधिकारिक तौर पर Pixel फोन्स पर Android 15 OS को लॉन्च कर दिया है। नई कस्टमाइज्ड लॉक स्क्रीन (lock screen), बिना फोन अनलॉक किए कुछ जानकारियों तक क्विक एक्सेस देती है। मल्टीटास्किंग क्षमता में भी सुधार किया गया है, जो टैबलेट और फोल्डेबल फोन्स (foldable phone) के लिए फायदेमंद होगा। एक ऐप से दूसरे ऐप में तेज़ी से स्विच करने और स्प्लिट स्क्रीन का उपयोग करने में मदद करेगा। दूसरे ऐप्स देखते हुए भी वीडियो देखना संभव होगा।
![]()
प्राइवेसी और सुरक्षा Android 15 का सबसे आकर्षक पहलू है। नए प्राइवेसी कंट्रोल सिस्टम ( privacy control system) के साथ AI आधारित tool है जो थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फोन चोरी होने पर डेटा को सुरक्षित रखता है। इसके अलावा इसमें ऐप परफॉर्मेंस, बैटरी ऑप्टिमाइजेशन में सुधार जैसे कई क्षेत्रों में AI/मशीन लर्निंग फीचर्स शामिल हैं। बेहतर कैमरा सपोर्ट, लो-लाइट परफॉर्मेंस और नए एडिटिंग ऐप गैलरी ऐप (gallery) में उपलब्ध हैं।
Android 15 में Pixel डिवाइसों पर अन्य बदलाव भी शामिल हैं, जैसे कि कम रोशनी वाली स्थिति में कैमरा एप में बेहतर नियंत्रण, थर्ड-पार्टी कैमरा एप्स ( third party camera apps) में अधिक सटीक नियंत्रण, Passkeys का इस्तेमाल करके सिंगल-टैप लॉगिन, और Wi-Fi या सेलुलर कनेक्शन के बिना थर्ड-पार्टी ऐप्स में सैटेलाइट कम्युनिकेशन का इस्तेमाल करने की क्षमता।