इस फीचर को यूपीआई सर्किल नाम से लाया गया है।
यूजर्स अपने प्राइमरी अकाउंट से दूसरे यूजर्स को यूपीआई पेमेंट का एक्सेस दे सकते हैं।
NPCI ने हाल ही में Delegated Payment System लांच किया है।
यूपीआई के इस फीचर की मदद से एक बैंक अकाउंट से परिवार के दूसरे मेंबर यूपीआई अकाउंट मैनेज कर पाएंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क। गूगल ने अपने पेमेंट ऐप Google Pay के लिए कुछ नए और जरूरी फीचर्स (features) का ऐलान कर दिया है। यह फीचर्स खासतौर पर भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं, जिससे उन्हें पेमेंट (payments) करने और पैसे मैनेज करने में आसानी हो। यह फीचर बिना बैंक अकाउंट (bank account) के आपको यूपीआई (UPI) पेमेंट की सुविधा देता है।
इसे भी जरूर पढ़ें-सस्ता हो गया OnePlus 12 5G स्मार्टफोन; 3249 का मिल रहा डिस्काउंट
यूपीआई (UPI) पेमेंट पर यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स जोड़े जाते हैं। पहले जहां यूपीआई पेमेंट के लिए बैंक अकाउंट (bank account) जरूरी था अब ऐसा नहीं है। यानी अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो भी आप यूपीआई अकाउंट बना सकते हैं। यहां हम आपको बिना अकाउंट (bank account) के यूपीआई अकाउंट कैसे बनाएं इसकी जानकारी दे रहे हैं।
बिना बैंक अकाउंट के भी यूपीआई अकाउंट बनाने के लिए NPCI ने हाल ही में डेलीगेटेड पेमेंट सिस्टम (Delegated Payment System) को लांच किया है। इससे पहले यूपीआई सर्विस को यूज करने के लिए बैंक अकाउंट का होना जरूरी है। इसके साथ ही यूपीआई आईडी (UPI ID) को एक्टिव करने के लिए बैंक अकाउंट (bank account) से मोबाइल और आधार कार्ड का लिंक होना भी जरूरी है।
एनसीपीआई (NPCI) के नए फीचर के बाद यूपीआई (UPI) सर्विस के लिए बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं होगी। अब यूजर्स अपने सेविंग अकाउंट से दूसरे के लिए यूपीआई अकाउंट बना सकते हैं। इस सर्विस को इनेबल करने के लिए यूजर्स को एक छोटा सा वेरिफिकेशन (verification) करना होता है, जिसके बाद यूजर्स पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई के इस फीचर की मदद से एक बैंक अकाउंट से परिवार के दूसरे मेंबर यूपीआई अकाउंट मैनेज कर पाएंगे। इसके साथ ही प्राइमरी अकाउंट होल्डर (account holder) के पास ही फुल कंट्रोल रहेगा। पेमेंट की एक्सेस इनेबल और डिसेबल करने का ऑप्शन प्राइमरी अकाउंट होल्डर लिंक अकाउंट के लिए रहेगा।